हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने छापेमारी कर रिश्वत मांगने के आरोप में आरपीएफ दरोगा को गिरफ्तार किया है। सीबीआई आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई की छापेमारी से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के रहने वाले शिकायतकर्ता ने सीबीआई से शिकायत में कहा कि वह टैक्स चलने का कार्य करता है, तथा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सवारी भरता है, और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मीणा उससे पार्किंग से सवारी भरने के एवज़ में मासिक तीन-चार हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग करता है। बताया कि सोमवार को आरोपी ने उससे रिश्वत लेने के लिए अपने कार्यलय बुलाया।
शिकायतकर्ता आरोपी से मिलने के लिए गया, जहां आरोपी ने उससे तीन हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने आरोपी को अपनी मजबूरी बताई, तो आरोपी ने उससे दो हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की। इधर दरोगा के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़ित में मामले की शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने मामले की गोपनीय जांच कर शिकायत की पुष्टि की, जोकि सही पाई गई। मामले में गठित ट्रेप टीम ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सीबीआई निरीक्षक प्रशांत कांडपाल द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।