हल्द्वानी: जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए आज राजपुरा क्षेत्र, हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने किया।
संयुक्त टीम द्वारा दो नज़ूल भूखंडों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें करीब 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल को मुक्त कराते हुए वहां से गेट व अन्य निर्माण सामग्री हटाई गई। इसके साथ ही प्रशासन ने मौके पर कब्ज़ा लेते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि नज़ूल भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराए गए भूखंडों पर चेतावनी बोर्ड (Caution Board) भी स्थापित कर दिए हैं, जिससे भविष्य में दोबारा कब्जे की कोई कोशिश न की जा सके। कार्रवाई के दौरान नगर निगम हल्द्वानी की टीम एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।