हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में छापेमारी कर घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के धंधे का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान 27 कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए।
आयुक्त दीपक रावत ने घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में घटतोली और अवैध रिफिलिंग की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत विभाग ने यह कार्रवाई की।
आयुक्त ने कहा कि घरेलू गैस की कालाबाजारी, घटतोली और अवैध रिफिलिंग की गतिविधियों को रोकना बेहद आवश्यक है। उन्होंने पूर्ति विभाग को इन गतिविधियों पर निगरानी रखने और नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस कार्रवाई से अवैध रिफिलिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। आयुक्त ने जनता से भी अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिलने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।