देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार और हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 20 अगस्त 2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि बिधौली और केहरी गांव क्षेत्र में कुछ युवक विवाद कर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जांच में पाया गया कि चेतन और सागर नामक दो व्यक्तियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर दोनों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने और और अधिक उग्र हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के पांचों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया। सभी के परिजनों को थाने बुलाकर उनके सामने ही काउंसलिंग कराई गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त छात्र है, जिस पर आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित संस्थान को रिपोर्ट भेजी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चेतन चौधरी (19 वर्ष), सागर (23 वर्ष), विशाल चौधरी (25 वर्ष), रवि कुमार (32 वर्ष) और शुभम कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
मामूली विवाद पर हुड़दंग, पुलिस ने पांच युवकों को मौके से दबोचा
