हल्द्वानी। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा एवम सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने नैनीताल में नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किय। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से धामी सरकार ने प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के 93 नर्सिंग अधिकारी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा कदम बताया ।
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ,भाजपा ज़िला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, प्रभारी सीएमओ सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।




