देहरादून। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को शाम 6:01 बजे सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि एक महिला ने लेन नंबर 5 स्थित घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मृतका स्वाति कुमारी, पुत्री पप्पू कुमार, निवासी खगड़िया, बिहार का शव चुन्नी के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला।
मृतका बिहार की मूल निवासी थी और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रही थी। वह क्लेमेंटटाउन स्थित लेन नंबर 5 में किराए के मकान में रह रही थी। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला पंखे से लटक कर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस विस्तृत जांच में जुटी हुई है।