हल्द्वानी में बालिकाओं ने बताए असुरक्षित स्थान

Spread the love

हल्द्वानी। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी में महिला एवं बाल विकास विभाग, नैनीताल द्वारा “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बालिकाओं से उनकी समस्याओं और असुरक्षित स्थानों के बारे में चर्चा की।

अपर निदेशक, प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन स्थानों के बारे में पूछा जहां वे असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना किसी डर के असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का प्रभाव देखा जा रहा है।

कार्यशाला के दौरान बालिकाओं ने हल्द्वानी के विभिन्न असुरक्षित स्थानों की पहचान की, जिसमें रिलायंस मॉल के पीछे आम का बगीचा, कलश गार्डन के आसपास, गोविंदपुर गरवाल, भगवानपुर रोड ऑटो स्टैंड, और कई अन्य स्थान शामिल हैं। बालिकाओं ने बताया कि इन स्थानों पर ड्रग्स और शराब का सेवन करने वाले युवक और निर्माणाधीन बिल्डिंग्स के लेबर झुंड बनाकर बैठते हैं। कुछ स्थानों पर ड्रग्स और शराब का कारोबार भी चल रहा है, और अंधेरे का फायदा उठाकर छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं।

कार्यशाला में सुझाव भी पेश किए गए, जैसे लेबर का सत्यापन, गलियों में स्ट्रीट लाइट्स का स्थापित करना, ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन, और चिन्हित स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाना। इन सुझावों के आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को भेजेगी, ताकि संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा सके।

पुलिस विभाग की ओर से ऐस. आई. ज्योति कोरंगा ने महिला हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी, और जिला प्रोबेशन कार्यालय की तबस्सुम ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। शिक्षा विभाग की यशोदा शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं, और सुपरवाइजर जानकी भट्ट भी उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य एक भय मुक्त वातावरण की स्थापना करना है, जहां बालिकाएं सुरक्षित महसूस करें और बिना किसी डर के कहीं भी आ जा सकें। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *