नैनीताल। बारिश के मौसम में पानी के बीच फंसने से चार लोगों की जान पर बन आई। उनके लिए पुलिस व एसडीआरएफ के जवान देवदूत साबित हुए। सूचना पर पहुंचे टीम ने उनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार तहसील कैचीधाम के बरधो मे दिल्ली निवासी शिवम जायसवाल व विपांशु रावत निवासी द्वारिका दिल्ली तथा विवेक बिष्ट निवासी धारी खैरनी बेतालघाट और रोहित बिष्ट निवासी नोगाँव काकड़ीघाट के नदी में फंसे होने की जानकारी मिली।
सूचना पर एसडीआरएफ़, ग्रामीणों, पुलिस चौकी खैरना और राजस्व पुलिस की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। उन्हें 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू के नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। एसडीआरएफ़ टीम में निरीक्षक राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल नवीन सिंह कुंवर, प्रेम सिंह, संतोष सिंह, नीरज परगई, सोहन चौबे, होमगार्ड विक्रम सिंह रोहित कुमार, चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार व प्रयाग जोशी शामिल रहे।