देहरादून: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पटेलनगर पुलिस को दिनांक: 25-10-24 को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली, जब मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। महिला का नाम जेबा (पत्नी स्वर्गीय अफसर हुसैन, उम्र 44 वर्ष, निवासी अबुलम मस्जिद, देवबंद, उत्तर प्रदेश) बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से 50.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह देवबंद से स्मैक की आपूर्ति करती थी और देहरादून में इसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाती थी। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस विशेष अभियान में उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुमित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, अरशद अली, आबिद अली और महिला कांस्टेबल करिश्मा प्रमुख भूमिका में रहे।