हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के अंतर्गत आने वाले 11 वार्डों (वार्ड संख्या 20-30) के लिए जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर 2024 को एचएन इंटर कॉलेज, रामपुर रोड, हल्द्वानी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नैनीताल करेंगी। कार्यक्रम का समय अपराह्न 1 बजे निर्धारित किया गया है।
नगर आयुक्त की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, इस जन-सुनवाई कार्यक्रम में वार्ड के नागरिक अपनी समस्याओं और मुद्दों को प्रशासन के सामने रख सकेंगे। जनता को सूचित किया जाता है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।