हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रजनीश पाठक ने बुधवार को वेट हॉस्पिटल कुसुमखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि हॉस्पिटल में एक्सपायरी मेडिसिन की शिकायत करी गई थी।
निरीक्षण में मौके पर कुछ एक्सपायरी दवाई मिली, जिन्हें जप्त कर लिया गया है तथा उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है। इसके बाद स्वानो के हिमालयन रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, वहां भी कुछ एक्सपायरी दवाइयां मिलीं, जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। संपूर्ण रिपोर्ट कार्रवाई हेतु पृथक से जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित की जा रही है।

