हल्द्वानी । थाना बनभूलपुरा द्वारा शाम के समय जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई गाड़ी सीज़ की गई तथा दर्जनों चालान किए।

थानाअध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर 64 चालान किए गए, और 4 वाहन सीज़ किए गए। तथा कई लोगों को चेतावनी दी गई की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाए, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, नाबालिगो को गाड़ी चलाने के लिए ना दे। वरना गाड़ी मालिक का लाइसेंस निलंबित हो जाएगा और 25000 का जुर्माना भी लगेगा।


