देहरादून। दिनांक 11.01.24 को रात्रि में अरिहंत अस्पताल शास्त्री नगर के पास एक ऑल्टो कार चालक (संजय नेगी पुत्र स्व0 राजेंद्र सिंह नेगी निवासी लक्ष्मी नारायण मौहल्ला, पौडी गढ़वाल) द्वारा एक पल्सर बाइक सवार व्यक्ति (सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी शास्त्री नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष) को टक्कर मार दी गई, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। कार सवार व्यक्ति नशे की हालत में था, जिसके वाहन को सीज कर अभियुक्त को 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया था।
दिनांक 12.01.24 को मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0 स० 13/24 धारा 379/ 304 A/427 IPC में अभियुक्त के ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत किया गया।