हल्द्वानी। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में शिफ्ट किया गया है। अब तक तीन गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है, और बाकी घायलों को भी प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई अस्पताल में खुद मौजूद हैं और उन्होंने सभी घायलों के इलाज में कोई कमी न आने देने के सख्त निर्देश दिए हैं। अस्पताल प्रशासन भी पूरी तत्परता से इमरजेंसी सेवाओं में जुटा है, और प्राचार्य के निर्देशन में घायलों को प्राथमिकता के साथ भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 61 लोग बस में सवार थे। पौड़ी से रामनगर की ओर जा रही गढ़वाल मोटर्स की बस, मार्चुला के पास कूपी गांव में अचानक खाई में गिर गई, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई। प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन अन्य घायलों को भी सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है, ताकि उन्हें तुरंत और उचित इलाज मिल सके।