ऊधम सिंह नगर: उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 जुलाई 2025 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति, काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) में तैनात प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी एवं वरिष्ठ सहायक कदीर अहमद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) की धारा-7 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को हल्द्वानी स्थित कारागार में 48 घंटे से अधिक समय तक निरुद्ध रखा गया, जिसके चलते उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम प्रस्तर-4 (3)(क) के अंतर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है।
रिश्वत लेते पकड़े गए मंडी समिति के सचिव और सहायक को किया निलंबित
