हल्द्वानी। दीपावली के मौके पर नकली व मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों का पालन करते हुए नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने 19 पेटी नकली शराब बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर राजेश यादव, हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने 29 अक्टूबर को चेकिंग अभियान के दौरान एक होंडा सिटी कार (DL4CAH-5542) में 19 पेटी ‘बाजपुर गुलाब’ नामक नकली शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा।
पूछताछ में खुलासा: सरकारी अनुज्ञापियों की संलिप्तता का शक
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी उनसे नकली शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आबकारी विभाग को भी मामले की जांच में शामिल किया है। आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट और महेश चंद्र लोहनी मौके पर बुलाए गए ताकि अनुज्ञापियों की भूमिका की भी जांच की जा सके।
गिरफ्तार आरोपी
- सतनाम सिंह पुत्र हंसा सिंह, निवासी ग्राम कल्लू वाला, थाना रेहड़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष।
- दीपक सिंह रावत पुत्र स्व. आनंद सिंह, निवासी ग्राम पोखल, पोस्ट ऑफिस आगर चक्की, थाना गैरसैड़, जिला चमोली, वर्तमान में ग्राम कल्लूवाला, थाना रेहड़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष।
गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी उप-निरीक्षक संजीत राठौड़, उप-निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (एसओजी), कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, और मुकेश सिंह (एसओजी) शामिल रहे।
