बड़ा साइबर फ्रॉड सिंडिकेट बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार — विदेशी नंबरों से जुड़े थे तार

Spread the love

हरिद्वार: हरिद्वार में ऑनलाइन ठगी करने वाले संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश हो गया है। शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने, लोन ऐप के नाम पर ठगी करने तथा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से धन उगाही करने वाले इस गैंग की कड़ी जांच के दौरान पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची, जहां जांच में पता चला कि ठगी का पैसा लक्सर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था। साथ ही इन खातों से जुड़े संदिग्ध मोबाइल नंबर भी लक्सर क्षेत्र में सक्रिय मिले।

जांच को आगे बढ़ाते हुए 17 नवंबर 2025 को सौरभ राठौर पुत्र मेमचन्द निवासी ग्राम तिलकपुरी, लक्सर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और कोतवाली लक्सर पर उसके खिलाफ मु0अ0सं0 1156/25, धारा 318/61(2) बीएनएस एवं 66C/66D आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी सौरभ से पूछताछ में आकाश पुत्र सुशील निवासी तिलकपुरी तथा पश्चिम बंगाल की एक युवती का नाम सामने आया, जिसने गिरोह को विदेशी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे। पुलिस के अनुसार युवती द्वारा दिए गए पाकिस्तान और सऊदी अरब के नंबरों का उपयोग गिरोह के लोग कर रहे थे, जो सुरक्षा दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी में शामिल नेटवर्क को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार सुरागरसी और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने 18 नवंबर 2025 को देहरादून से आकाश राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश और सौरभ पश्चिम बंगाल की युवती के संपर्क में थे और उसके साथ मिलकर विभिन्न राज्यों के लोगों को शेयर मार्केट में भारी मुनाफा, आसान लोन और अन्य लालच देकर पैसे ठगने का काम करते थे। ठगी से प्राप्त धनराशि को अपने बैंक खातों में डलवाने के लिए यह लोग अन्य व्यक्तियों को लालच देकर अपने नेटवर्क में शामिल करते थे। आरोपी UPID और बैंक खातों के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर एक संगठित गिरोह के रूप में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस की संयुक्त टीम ने मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के बाद इस गैंग के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, थाना लक्सर, हरिद्वार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में SHO राजीव रौथाण, उपनिरीक्षक विपिन कुमार और कांस्टेबल अरविंद चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *