हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार और चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में 3 जनवरी 2025 को खन्स्यू थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई। खन्स्यू थानाध्यक्ष विजय पाल और एएनटीएफ कुमाऊं रेंज के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सियाली से चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल (UK04 AL 7260) को चेकिंग के दौरान रोका। वाहन में सवार दो व्यक्तियों – महेंद्र चिलवाल (34) और बच्ची सिंह चिलवाल (40), दोनों निवासी ग्राम चमोली – के कब्जे से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में चोरगलिया पुलिस और एसओजी टीम ने 6 जनवरी 2025 को चेकिंग के दौरान एक वाहन (UK04 AF 9084) को रोका। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों – वीरेंद्र सिंह बिष्ट (45), सूरज प्रकाश (45), और मोहम्मद सारिक अंसारी (22) – के पास से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद हुई। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसके अलावा, 21 दिसंबर 2024 को दर्ज एक चोरी के मामले में मुखानी थाना पुलिस ने 5 जनवरी 2025 को खुलासा करते हुए आरोपी राजकुमार राठौर (22) को गिरफ्तार किया। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखानी क्षेत्र के बसानी मार्ग से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी किए गए 4 लाख 80 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जांच और आवश्यक कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीमों की इस सफलता पर उनकी सराहना की और “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
