- हर की पैड़ी क्षेत्रांतर्गत लावारिस हालत में घूम रही थी नाबालिग
- जिला अस्पताल में मेडिकल कराने उपरांत, बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत
- मात्रांचल सदन में दिलाया संरक्षण, परिजनों की तलाश जारी
- भीख मांग कर कर रही थी गुजर बसर
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा 16 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बालिकाओं का रेस्क्यू किया गया। ये बालिकाएं अकेली हालत में घूम रही थीं और श्रद्धालुओं से खाने की वस्तुएं और पैसे मांग रही थीं।
रेस्क्यू की गई बालिकाओं के नाम हैं:
- अंशिका, पुत्री पिंटू, उम्र 10 वर्ष (निवासी अज्ञात)
- रेशमबानो, उम्र 6 वर्ष (पता अज्ञात)
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बालिकाओं को सुरक्षित स्थिति में AHTU कार्यालय पहुंचाया। वहां बालिकाओं से उनकी पहचान और घर के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, लेकिन वे स्पष्ट जानकारी प्रदान नहीं कर पाईं। इसके बाद, बालिकाओं को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
चिकित्सा परीक्षण के बाद, बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार, दोनों बालिकाओं को मात्रांचल सदन हरिद्वार में संरक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही, उनके परिजनों की तलाश की प्रक्रिया लगातार जारी है।
पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनिता सेमवाल, कांस्टेबल दीपक चंद मौजदू रहे।