हल्द्वानी। मंगलवार सुबह लालकुआं में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद, प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अनावश्यक कटों पर कड़ा रुख अपनाया है। उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने जानकारी दी कि इस हादसे में दो लोगों की दुखद मृत्यु के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अनावश्यक कट बंद किए जाएं और इन जगहों पर साइनेज व सिग्नल लगाए जाएं।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने निर्देशों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ जब गाजियाबाद से नैनीताल आ रहे दो लोग एक कार दुर्घटना में मारे गए। दुर्घटना का कारण हाईवे पर बने कट के पास खराब हुए एक ट्रक को बताया गया।
एसडीएम लालकुआं