हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र में सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर में चौराहे और सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य पिछले छह महीनों से जारी है। अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन संबंधित लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।
इस कार्रवाई के तहत प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को 20 जनवरी तक सड़कों के चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राष्ट्रीय खेलों के दौरान यातायात सुगम बनाया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की सख्ती बरती जाएगी।
