हल्द्वानी में विकास कार्यों का ADB टीम ने किया निरीक्षण

Spread the love

हल्द्वानी। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ए.डी.बी.) की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचकर शहरी विकास एजेंसी यूएसडीए द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। टीम ने फिलीपींस मुख्यालय से आए प्रतिनिधियों के साथ एस-बैंड क्षेत्र में निर्माणाधीन कुर्मी जलाशय, रकसिया नाला, सीवर शोधन संयंत्र और पैकेजों में चल रहे पेयजल, सीवर तथा सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता को परखा गया। ए.डी.बी. प्रतिनिधिमंडल के साथ शहरी विकास विशेषज्ञ हेलेनी मान, पोर्टफोलियो मैनेजर लिआ, सोशल नोड जेन्सर एकवर्ड, यूएसडीए कार्यक्रम निदेशक श्रीमती दीपा अहलुवालिया और उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव तथा यूएसडीए कार्यक्रम निदेशक अभिषेक रूहेला भी मौजूद रहे।

ए.डी.बी टीम ने हल्द्वानी में चल रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा परियोजनाओं की गति बढ़ाने एवं कार्यकुशलता सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *