हल्द्वानी— हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला, उसके गले पर धारदार हथियार से हमले के स्पष्ट निशान पाए गए।
घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
मृतक युवक की पहचान जैनुल आबेदीन अंसारी पुत्र महबूब अंसारी निवासी लाइन नंबर 14 हल्द्वानी के रूप मे हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन तफ्तीश जारी है।