हल्द्वानी। पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा के परिणाम जारी किया गया, जिसके बाद से ही परीक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। हल्द्वानी में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के सामने एनटीए का पुतला दहन करते हुए नीट की परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते करवाई करने की मांग की है कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।