
हल्द्वानी। हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र स्थित बच्ची नगर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही घर में दो शव मिलने की सूचना सामने आई। मृतक दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है और परिस्थितियां संदिग्ध बताई जा रही हैं।
सूचना मिलते ही सीओ सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और सभी संभावित सुराग जुटाए जा रहे हैं। साथ ही पड़ोसियों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो चुकी है। एक का नाम मनोज और दूसरे का नाम सुनील बताया गया है। फिलहाल दोनों की मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी।

