हल्द्वानी सहकारिता मेले में लालकुआं दूध संघ के उत्पादों ने लूटी लोकप्रियता, विधायक दीवान बिष्ट ने भी लिया आनंद

Spread the love

हल्द्वानी– हल्द्वानी में चल रहे सहकारिता मेले में लाल कुआं दूध सहकारी संघ का स्टॉल अन्य स्टॉल्स के बीच एक अलग ही पहचान बना रहा है। यह स्टॉल शुद्ध दूध से बने विभिन्न स्वादिष्ट उत्पादों की वजह से आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मेले का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद अजय भट्ट, भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी लाल कुआं स्टॉल पर पहुंचकर इन उत्पादों का स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ सहकारिता से जुड़े प्रमुख व्यक्ति मुकेश बोरा भी मौजूद थे, जिन्होंने विधायक के साथ मिलकर दूध से बने खाद्य पदार्थों का आनंद लिया।

इस अवसर पर सहकारिता आंदोलन के कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें संजय सिंह भाकुनी, हेमंत पल, सुभाष बाबू, शांति कोरंगा, गोविन्द मेहता, सुमित तिवारी, मनोज कुमार, त्रिलोक नागदली, सुमित पांडे और कुलदीप रैकवार शामिल थे।

लाल कुआं दूध सहकारी संघ द्वारा मेले में पेश किए जा रहे शुद्ध दूध, दही, पनीर, घी और अन्य डेयरी उत्पादों की सभी ने सराहना की। विधायक श्री बिष्ट ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने में लाल कुआं जैसे संघों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मेले के आयोजन और सहकारी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की।

माना जा रहा है कि यह सहकारिता मेला क्षेत्र में सहकारिता की भावना को और मजबूत करने तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *