हल्द्वानी में परीक्षा में नकल कराने वाला गैंग गिरफ्तार, 9 आरोपी दबोचे गए

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी में नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चल रही सख्त निगरानी के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी शहर के टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 से 9 अभियुक्तों को नकल से जुड़े उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दो गैंग लीडर—सुनील कुमार और परविंदर कुमार—शामिल हैं, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इन आरोपियों ने मिलकर परीक्षा में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर उन्हें पास कराने की योजना बनाई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इन लोगों ने मिलकर एक डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लिया और वहां से सॉल्वर बैठाकर एनीडेस्क और एमी एडमिन जैसे रिमोट सॉफ्टवेयर की मदद से परीक्षाओं में नकल कराने की साजिश रची।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग आगामी 6 अगस्त से शुरू हो रही SSC परीक्षा में नकल के जरिए पैसे कमाने की योजना बना रहा था। दिसंबर 2024 में परविंदर और सुनील ने ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी नामक संस्थान को लीज पर लिया था, जिसका एग्रीमेंट देहरादून से करवाया गया था। अभियुक्तों से मौके पर दो लैपटॉप, एक वाई-फाई डोंगल, एक चार्जर और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के निवासी शामिल हैं, जिनमें रमाकांत शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल निरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह शामिल हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न जिलों में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश रचने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

हल्द्वानी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 3(5) और आईटी एक्ट की धारा 66(D) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में निरी० राजेश कुमार यादव SHO हल्द्वानी, व०3०नि० महेन्द्र प्रसाद, उपनि० संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी०, उ०नि० प्रेम राम विश्वकर्मा, उ0नि0 गौरव जोशी, उ०नि० फिरोज आलम, हे0 कानिछ मनोज टम्टा, डे०कानिए इसरार नवी, कानि० ललित मेहरा, कानिए अनिल टम्टा, कानि० अमर सिंह, कानि० सुभाष राणा, कानि० भूपेन्द्र जेष्ठा, कानि0 कुन्दन सिंह, कानि० धीरेन्द्र अधिकारी, कानिए अरविन्द राणा, कानि० सतोष विष्ट, कानि0 अरुण राठौर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस सफलता पर टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *