हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में नालियों से लोहे के जाल चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में गफूर बस्ती रेलवे क्रॉसिंग से चोर गलिया रोड तक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान कई ऐसे लोहे के जाल बरामद किए गए जो नगर निगम की नालियों से गायब थे। इन जालों को जब्त कर नगर निगम में जमा करा दिया गया है। जिनके पास ये जाल पाए गए हैं, उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है।

रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कबाड़ की दुकान पर भी छापा मारा गया, जहां लोहे के रिंग तैयार किए जा रहे थे। दुकानदार द्वारा खरीद का कोई वैध बिल न दिखाने पर दुकान को सील कर दिया गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जनता से अपील की है कि यदि कोई नगर निगम की संपत्ति की खरीद-फरोख्त करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के इस अभियान का उद्देश्य चोरी पर रोक लगाकर आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि खुले नाले दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।