हल्द्वानी: परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 117 वाहनों के चालान, 6 वाहन सीज सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और अनाधिकृत वाहन संचालन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा जनपद के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 117 वाहनों के चालान काटे गए और 6 वाहनों को सीज किया गया।
यह अभियान सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, आरसी पवार और नंदन रावत के नेतृत्व में चलाया गया। चेकिंग हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी-नैनीताल, हल्द्वानी-भीमताल तथा नैनीताल मार्गों पर की गई। इस दौरान टैक्सी, मैक्सी, बस, मोटरसाइकिल, टैक्सी बाइक, कार, ई-रिक्शा, ऑटो, ट्रक सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई।
कार्रवाई में ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, हेलमेट और सीटबेल्ट न पहनना, फर्जी या अधूरी नंबर प्लेट, नो पार्किंग, ओवरसाइज़ लगेज, बिना परमिट या शर्तों के उल्लंघन जैसे मामलों में चालान किए गए। नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटो और ई-रिक्शा सहित छह वाहनों को सीज किया गया।
इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की, गोधन सिंह, अरविंद सिंह ह्यांकि, मोहम्मद दानिश तथा प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार और विनोद कुमार सहित विभाग की टीम मौजूद रही।

