नैनीताल: नैनीताल शहर के भीतर स्थित ब्रिटिश कालीन 62 नालों में हुए अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालों पर किए गए अतिक्रमण की विस्तृत सूची तैयार की जाए और 15 दिनों के भीतर यह सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए एक विशेष सर्वे टीम का गठन किया गया है जिसमें राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नगर पालिका तथा अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
यह टीम आधुनिक तकनीक जैसे जीआईएस, जीपीएस, ड्रोन सर्वे और बंदोबस्ती नक्शों के माध्यम से नैनीताल शहर के इन 62 ऐतिहासिक नालों का सर्वेक्षण करेगी। सर्वेक्षण का उद्देश्य अतिक्रमण की पहचान करना और अतिक्रमणकारियों की स्पष्ट सूची तैयार करना है ताकि उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने टीम को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण हटाने की दिशा में कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिससे नैनीताल की पारंपरिक जल निकासी व्यवस्था को पुनर्जीवित किया जा सके और भविष्य में जलभराव जैसी समस्याओं से शहर को बचाया जा सके।