हल्द्वानी: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। प्रशासन ने परीक्षाओं के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी।
नैनीताल जिले को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ और गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे पूरी ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हों। साथ ही, उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
बोर्ड परीक्षाओं के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
