हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख जारी है। सोमवार को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में लाइन नंबर 8, आजाद नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर खड़ी गाड़ियां, दुकानों के आगे रखा सामान और सड़क पर पड़ा कबाड़ हटाया गया।
अभियान के तहत कई लोगों के चालान किए गए और सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी ने सड़क पर सामान या कबाड़ रखा तो उसे क्रेन की मदद से हटाया जाएगा, जिसका खर्च संबंधित व्यक्ति से ही वसूला जाएगा।
अभियान के दौरान मेयर गजराज बिष्ट और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

