हल्द्वानी: मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में विशेष कार्रवाई की गई। आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने गश्त और शांति व्यवस्था के दौरान इन्द्रानगर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त महमूद (उम्र 31 वर्ष), पुत्र मुन्तियाज, निवासी इन्द्रानगर, उत्तर उजाला नाले के पास, थाना वनभूलपुरा, के पास से 91 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इनमें 45 प्रेनोजेसिक बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (2 मिली) और 46 फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (10 मिली) शामिल हैं।
अभियुक्त के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद और सुनील कुमार शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि जनपद में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
