हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन मंगलवार को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देहरादून में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय प्रशासन और खेल विभाग द्वारा उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
नैनीताल जिले में भी इस ऐतिहासिक क्षण का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया, जहां हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों जैसे शहीद स्मारक, काठगोदाम, स्पोर्ट्स स्टेडियम, तिकोनिया चौराहा, एम.बी.पी.जी. कॉलेज, कुसुमखेड़ा तिराहा, और अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।


इस अवसर पर माननीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे और उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक नया रास्ता खोलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस खेल आयोजन को ऐतिहासिक बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए.बी. बाजपेयी, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, और एसडीएम परितोष वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रसारण का आनंद लिया और खेलों के इस महाकुंभ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
