हल्द्वानी। जनपद के कोषागार एवं उपकोषागार से पंेशन ले रहे 5000 पेंशनरों ने अपने आधार नम्बर को पीपीओ से लिंक नही किया है। जिससे कोषागार व उपकोषागार में डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र सम्बन्धी कायों को करने मेें परेषानी हो रही है। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने बताया कि डीएम के निर्देषाानुसार आधार कार्ड को पीपीओ से लिंक कराने के लिए तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के पीपीओ से लिंक होने पर जीवित प्रमाण पत्र को बायोमैट्रिक्स के माध्यम से पुनः वैध कराना आसान होता है। इससे पेंशन भुगतान में वित्तीय अनियमिता और राजकीय धन के गबन की सम्भावना भी नही होती है। उन्होंने जनपद के पेंशनरों से अपील की है कि जिन पेंशनरों ने अपना आधार नम्बर पीपीओ में अपडेट नही कराया है वे कोषागार एवं उपकोषागार में अपना पेेंशन डाटा अपडेट करा सकते हैं।