हल्द्वानी– नगर निगम हल्द्वानी के महापौर श्री गजराज विष्ट ने आज एक नई डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया। अब शहर के सभी पालतू कुत्ता मालिक अपने कुत्तों का पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे। इस पहल से नगर निगम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो जाएगी।
इस नए पोर्टल के माध्यम से पालतू कुत्ते का पहली बार पंजीकरण करना, पूर्व पंजीकृत कुत्तों का नवीनीकरण करना, पंजीकरण की वर्तमान स्थिति देखना और पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना अब संभव होगा। महापौर गजराज सिंह विष्ट ने कहा कि यह कदम शहरवासियों की सुविधा के लिए उठाया गया है और यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पालतू कुत्ता मालिकों के लिए 30 सितम्बर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि तक पंजीकरण न कराने पर संबंधित व्यक्ति को ₹2000 का जुर्माना भरना होगा।
पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इच्छुक कुत्ता मालिक https://haldwaninagarnigam.com/Pet-License लिंक पर जाकर सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
