हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला:
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में स्मैक तस्करी में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 9 मई 2025 को थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान गोला बाईपास रोड से करीब 200 मीटर अंदर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाले पक्के मार्ग पर तासिफ खान (उम्र 25 वर्ष), निवासी पप्पू का बगीचा, वार्ड नं. 31, को स्कूटी संख्या UK 04AG 7512 पर 12.15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, लक्ष्मण राम व दिलशाद अहमद शामिल थे। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
दूसरा मामला:
इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी अब्दुला बिल्डिंग, बरेली रोड, हल्द्वानी, स्कूटी (UK04AD1058) पर तीन पेटी (72 केन) टयूबॉर्ग प्रीमियम बीयर के साथ लाईन नं. 12 चौराहा बिजली पोल के पास गिरफ्तार हुआ।
पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश रावत व मोहम्मद अतहर मौजूद थे। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।