हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशानुसार शहर में चौराहे चौड़ीकरण के तहत लालडाट चौराहे का डामरीकरण कार्य रात्रि में शुरू कर दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी और अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने रात में मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियंता ललित तिवारी भी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने दीपावली से पहले इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता और गति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि यातायात सुगमता से संचालित हो सके और जनता को राहत मिल सके।