नैनीताल: जनपद नैनीताल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने 12 अगस्त 2025 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं डे-केयर सेंटरों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है, जिससे नदी-नालों और संवेदनशील क्षेत्रों में खतरा बढ़ सकता है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
