हल्द्वानी: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गोलापार, हल्द्वानी में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
आज एडीएम उधम सिंह नगर पंकज उपाध्याय ने स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर यातायात, सुरक्षा, वीवीआईपी मूवमेंट और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

