हल्द्वानी। चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी थाना मुखानी नैनीताल आर्मी में दिल्ली में पोस्टिंग है, जो रुद्रपुर से स्कूटी संख्या UK 04-AC-5996 से हल्द्वानी वापस आ रहा था। जिसको कैंटर संख्या Dl-.1l Ah.4103 से टांडा रोड में टक्कर मार दी। जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया।
स्कूटी चालक को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, ट्रक चालक जवाहर सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली को टाडा बैरियर के पास हिरासत में ले लिया गया है।